Royal Enfield Classic 350 का धांसू लुक देख, हौंडा की सिटी बिट्टी गुल, जाने जबरदस्त माइलेज

Royal Enfield Classic 350 MILEAGE : भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की अपना दबदबा मार्केट में बनती आई है. यह बाइक धाकड़ लुक वाली बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में आने वाली और एक बहुत तगड़ा इंजन देने वाली धांसू बाइक है रॉयल एनफील्ड एक ऐसी कंपनी है जो अपनी सभी बैकों में 350 सीसी का इंजन देती है. उनमें से ही यह बाइक में भी बहुत से शानदार फीचर दिए जाते हैं, और यह बाइक भारतीय बाजार में छह वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और इसमें 15 बेहतरीन कलर भी मिलते हैं. आगे इस धाकड़ बाइक की और सभी जानकारी दी गई है.  

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 शानदार कीमत और वेरिएंट

रॉयल एनफील्ड की इस धाकड़ बाइक के फीचर की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके पहले वेरिएंट की कीमत 2,20,136 रुपया ऑन रोड कीमत हैं, इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,23,229 हजार रुपए है, तीसरे वेरिएंट की कीमत  2,29,953 हजार रुपए है, और इस बाइक के चौथे वेरिएंट की कीमत 2,42,757 हजार रुपए है, इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,54,631 हजार रुपए है. यह सब कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है. 

Royal Enfield Classic 350 धाकड़ फीचर

Royal Enfield Classic 350

अगर रॉयल एनफील्ड के इस धाकड़ बाइक के फीचर में देखे तो इसमें रॉयल एनफील्ड द्वारा बहुत से पीछे दिए जाते हैं. जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिएक्लॉक, हैलोजन हेडलाइट,यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, हैलोजन बल्ब, ट्यूबलेस टायर के साथ में एक बेहतरीन साइलेंसर, और इसी के साथ इस बाइक का कुल वजन 195 किलो का है. 

Royal Enfield Classic 350 दमदार इंजन

इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें रॉयल एनफील्ड कंपनी ने एक हैवी इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 349 सीसी का इंजन है, इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो की चलते समय इसे ठंडा करने का काम भी करता है, यह इंजन 27 एमएम की शक्ति के साथ 20.21 Ps की मैक्स पावर को जनरेट करके देता है. 

Royal Enfield Classic 350 जबरदस्त माइलेज

इसी के साथ ही इसबाइक के माइलेज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है, वही यह बाइक हाईवे पर लगभग 32 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है.यह बाइक पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गैर के साथ में आती है. 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 2024 Force Gurkha 5 Door का पहला टीजर आया सामने, Thar को देने कड़ी टक्कर जल्द होगी लॉन्च

Nikhil