Royal Enfield New Shotgun 650 2025: रॉयल एनफील्ड के सबसे अधिक प्रीमियम और पावरफुल बाइक निर्माता कंपनी के तौर पर जाने जाती है। रॉयल एनफील्ड के बाइक काफी ज्यादा डिमांड में बनी रहती है। अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन और पावरफुल बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली नई जनरेशन शॉटगन 650 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है। रॉयल एनफील्ड अपनी शॉर्टकट 650 को एक नए फेसलिफ्ट अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। आगे नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
Royal Enfield New Shotgun 650 2025 अपडेट
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको कई बेहतरीन अपडेट देखने को मिलने वाले हैं। इसे और अधिक फ्यूचरिस्टिक और दमदार बनाए जाने वाला है। नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में को कई ग्राफ अपडेट के साथ सामने की तरफ पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ पीछे की तरफ भी एलइडी तैल लाइट सेटअप मिलने वाला है।
इसके साथ ही इस पर सीटों को अब और अधिक आरामदायक और कंफर्टेबल बनाए जाने वाला है, जो की लंबी यात्रा में बाहरी आरामदायक होने वाला है। इसके अलावा भी नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको जीपीएस नेविगेशन सिस्टम की भी सुविधा अपडेट का तौर पर मिलने वाली है।
वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे ड्यूल चैनल ABS के साथ एंटी थीफ प्रोटेक्शन मिलने वाला है। इसके अलावा भी बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक के साथ संचालित किया जाएगा।
Royal Enfield New Shotgun 650 2025 इंजन
2025 रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही पेश किया जाएगा, इसके इंजन विकल्प में कोई भी परिवर्तन नहीं होने वाला है। इस पावर देने के लिए 650 सीसी पैरेलल ट्विन मोटर इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाने वाला है जगह 70250 आरपीएम पर 46.40 Bhp और 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर क्लच की सुविधा दी गई है। आगामी नई जनरेशन शॉटगन 650 में आपको लगभग 25 Kmpl का माइलेज मिलने वाला है।
Royal Enfield New Shotgun 650 2025 Price And Launch Date
आगामी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। वर्तमान शॉटगन 650 की कीमत भारतीय बाजार में 4.14 लाख रुपए से शुरू होकर 4.30 लाख रुपए ऑन रोड झारखंड हैं। इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जानें कि उम्मीद है।
Also Read:- मात्र 10,000 की कीमत पर खरीदे, Royal Enfield की New Hunter 350, कम कीमत में ज्यादा पॉवर और फीचर्स