Royal Enfield की इस बाइक के सामने सब फैल, भौकाल पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स ओर स्मार्ट लूक 

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड भारत के बाजार की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी में से एक हैं। ‌ रॉयल एनफील्ड की बाइक अधिक पावरफुल और बोल्ड लुक्स साथ आती है। अगर आप भी Royal Enfield की प्रीमियम फीचर वाली दमदार बाइक की तलाश कर रहे हैं तो रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली Shotgun 650 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे रॉयल एनफील्ड शॉर्टकट 650 के बारे में सारी जानकारी दी गई है। ‌

Royal Enfield Shotgun 650 price

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन की कीमत भारतीय बाजार में 4.10 लाख से शुरू होकर 4.25 लाख रुपए ऑन रोड झारखंड है। शॉटगन को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट और चार रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन में आपको 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। शॉटगन का कुल वजन 240 किलोग्राम का है। 

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

रॉयल एनफील्ड शॉटगन को संचालित करने के लिए 648 सीसी पैरेलल ट्विन मोटर का प्रयोग किया जाता है, जो कि 7,250 आरपीएम पर 46.40 Bhp और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन ऑयल कोल्ड के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स और स्लिपर क्लच की सुविधा के साथ आती है। 

शॉटगन 650 मैं आपको 795mm का सीट हाइट दिया गया है, जिस कारण से इस पर चढ़ने और उतारना काफी ज्यादा आसान है। ‌ कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 22 Kmpl का माइलेज मिलता है। ‌

Royal Enfield Shotgun 650 फीचर्स 

सुविधाओं में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को कोई भी टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर नहीं किया गया है। ‌ इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज की जानकारी दी गई है। लेकिन इसी के साथ इसमें आपको एक एडिशनल जीपीएस नेविगेशन सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी ऑफर किया गया है। इसके अलावा बाइक में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के बीच सुविधा देखने को मिलता है।

शॉटगन 650 में सामने की तरफ शॉन सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फ्रॉक, USD, 120mm Travel ओर पीछे की तरफ इसमें शॉन ट्विन शोक,90mm Travel मिलता है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ सामने की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ भी डिस्क ब्रेक ऑफर किया गया है। 

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को bs6 इंजन के साथ संचालित किया गया है, जिस कारण से यह कम प्रदूषण के साथ अधिक पावर और माइलेज जनरेट करता है। 

Also Read:- Royal Enfield के भी छूटे पसीने, लॉन्च होते ही लाखों लोगों ने खरीदा 2024 Jawa 42 FJ

Shivam Raj

मेरा नाम शिवम कुमार है, और ऑटोमोबाइल मेरा जुनून है! 2021 से, मैं इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं। कारों और बाइक्स के दीवाने होने के नाते, मुझे वाहनों से जुड़ी खबरें पढ़ने और लिखने में बहुत मज़ा आता है। यही कारण है कि मैंने हिंदी भाषा में ऑटो समाचार देने का फैसला किया, ताकि सभी वाहन प्रेमियों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाई जा सके।