Samsung Galaxy M56 5G 108MP कैमरा के साथ पेश हुआ, कम बजट में बनी स्टूडेंट की मसीहा

Samsung Galaxy M56 108MP कैमरा के साथ पेश हुआ, कम बजट में बनी स्टूडेंट की मसीहा, सैमसंग भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक सस्ती और प्रीमियम फोन पेश करती है। लेकिन इस बार सैमसंग ने खास तौर पर स्टूडेंट और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए कम बजट में Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन पेश की है। जो खास तौर पर स्टूडेंट के लिए बनाई गई है। इस स्मार्टफोन में स्टूडेंट को 5G टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। 

Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकैशन

Samsung galaxy m56 5G टेक्नोलॉजी के साथ कम बजट में पेश हो रही है इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का पंच हॉल डिस्प्ले दिया जा रहा है जो 120 हज की रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन का रेज़ॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। जिससे कि आपको गेमिंग और ब्राउजिंग करने में काफी आसानी होने वाली है। यह आपको वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ-साथ गोरिल्ला ग्लास में मिलेगा। 

Samsung Galaxy M56 5G
Samsung Galaxy M56 5G

Samsung Galaxy M56 5G बैटरी

सैमसंग 5G स्मार्टफोन बेहतर बैटरी के लिए जानी जाती है इसलिए इस स्मार्टफोन के साथ भी दमदार बैटरी पेक दी गई है सैमसंग गैलेक्सी m56 5G में 6000amh की तगड़ी बैटरी दी जा रही है। इसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर की सुविधा भी मिलेगी। यह चार्ज इसे मात्र 30 मिनट में 60% तक चार्ज करती है। 

Samsung Galaxy M56 5G Camera

सैमसंग 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात कर तो इस स्मार्टफोन के साथ 108MP का मेंन कैमरा दिया गया है। जिससे आप बेहतरीन से बेहतरीन फोटोग्राफी का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ 4K से लेकर 8K तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें आपको 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरा और 5 एमपी का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

Samsung Galaxy M56 5G स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी m56 5G की स्टोरी की बात करें तो यह तीन विकल्प के साथ मिलने वाला है पहले 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और तीसरा 16GB रैम 512 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। 

Samsung Galaxy M56 5G प्राइस

सैमसंग 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत निकल कर अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ स्मार्टफोन जानकारो के अनुसार इसकी कीमत करीबन 23,999 रुपए से 24,999 रुपए के बीच होने वाली है। 

Read More:- Vivo Drone Camera Smartphone पाप की परियों की सुंदर फोटो खींचने हुआ लॉन्च 

Read More:-  Vivo T2x 5G का छाया जादू तगड़ी Battery और झकास Camera quality से उड़ा दिया Realme का होश

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years