2024 Suzuki Access 125 अब केवल ₹2600 की आसान EMI पर खरीद कर ले जाएं घर 

2024 Suzuki Access 125: सुजुकी भारती बाजार की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी में से एक है। यह अपनी मजबूत इंजन, रिलायबल परफॉर्मेंस और दमदार लुक के लिए फेमस है। सुजुकी भारतीय बाजार के अंदर एक से बढ़कर एक सपोर्ट मोटरसाइकिल और स्कूटर प्रदर्शित करती है। जिसमें इस समय सुजुकी एक्सेस 125 सबसे पॉपुलर स्कूटी बनी हुई है। अगर आप इस समय नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सुजुकी एक्सेस 125 की तरफ जा सकते हैं। यह आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। 

2024 Suzuki Access 125 बेहतरीन डिजाइन

सुजुकी एक्सेस अपनी बेहतरीन डिजाइन के लिए फेमस है। इसमें आकर्षक सिंगल पॉड हेडलाइट दिया गया है। और हेडलाइट के साइड में आपको बेहतरीन ढंग से फिट की गई टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसकी खूबसूरती में चारचाँद लगाने के लिए इसके कर्वी बॉडी पैनल, हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब-रेल को शामिल किया गया है। जिससे इसकी खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बस यही वजह है कि सुजुकी एक्सेस 125 भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। 

2024 Suzuki Access 125
2024 Suzuki Access 125

2024 Suzuki Access 125 कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 17 रन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 82,154 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 93,977 रुपए एक्स शोरूम है। यह स्कूटर दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती है। इस स्कूटर में आपको 45 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। सुजुकी एक्सेस 773mm की सीट ऊंचाई और 5 लीटर ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है। 

2024 Suzuki Access 125 के शानदार परफॉर्मेंस

सुजुकी एक्सेस 125 मैं आपको काफी शानदार परफॉर्मेंस और रीडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इस स्कूटर में 124 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,750 आरपीएम पर 8.7bhp की शक्ति और 5500 आरपीएम पर 10nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे सीबीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

2024 Suzuki Access 125 EMI Plan

सुजुकी एक्सेस 125 को अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर₹25,000 की डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं। यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से फाइनेंस की जाएगी। जिसमें आपको हर महीने 2,600 रुपए जमा करने होंगे। परंतु ध्यान दें यह EMI प्लान आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Read More:- Bajaj Platina 110 ABS के तगड़े माइलेज से hero की बत्ती हुई गुल, मिलते है लंबी सीट और आरामदायक राइड 

Read More:- New 2024 Honda Shine के माइलेज के खोफ से TVS से लेकर Hero सब सदमे में 

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years