2024 Suzuki Access 125: 55kmpl की फाड़ू माइलेज के साथ Honda Activa को दे रही कड़ी टक्कर

2024 Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 भारतीय बाजार की सबसे बेहतरीन 125cc स्कूटर में से एक है। इसका स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन राइड क्वालिटी और बढ़िया सस्पेंशन के साथ-साथ तेज गति से चलने वाला इंजन इसे हर तरह के राइड के लिए उपयुक्त बनाता है।

इसके अलावा यह स्कूटर बेहतरीन माइलेज भी देती है। तो अगर आप एक स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन इंजन और दमदार माइलेज वाली स्कूटर की खोज में है। तो आपके लिए 2024 सुजुकी एक्सेस 125 एक शानदार विकल्प हो सकता है। तो चलिए सुजुकी एक्सेस 125 के अन्य जानकारी को विस्तार से जानते हैं। 

2024 Suzuki Access 125 कि कीमत

2024 सुजुकी एक्सेस 125 एक किफायती कीमत वाली स्कूटर है। जिसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 17 रंगों के साथ पेश किया गया है। सुजुकी एक्सेस 125 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है, जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 90,500 रुपए है। बताई गई कीमतें दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत है।

2024 Suzuki Access 125
2024 Suzuki Access 125

2024 Suzuki Access 125 कि नई फीचर्स लिस्ट

2024 सुजुकी एक्सेस 125 के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, रियल टाइम माइलेज, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग, आखिरी पार्क किए गए लोकेशन, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स को देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय नेविगेशन की सुविधा दी गई है। 

2024 Suzuki Access 125 इंजन और माइलेज

2024 सुजुकी एक्सेस 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्ट इंजन है। जो 6,750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

वही इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह अपने दमदार इंजन के साथ 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें पांच लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक में दिया गया है। साथ ही इस एक्टिवा स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Read More:- Royal Enfield को देने कड़ी टक्कर, Honda ने लॉन्च की धाकड़ लुक वाली बाइक

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years