Tata Curvv vs Hyundai Creta Specification किसे लेना में ज्यादा समझदारी, देख उड़ जायेंगे होश

Tata Curvv vs Hyundai Creta: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पहली पहली कंपैक्ट एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च करने जा रही है। टाटा कर्व भारतीय बाजार में कुछ महीनो में लॉन्च की जाने वाली है। इसके अलावा इस सेगमेंट में और कई बेहतरीन गाड़ियां आती है। जिसमें की सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा का नाम सामने आता है। अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर एक बार या पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें। 

आगे टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा के बारे में सारी जानकारी दी गई है। क्या आपको आगामी टाटा कर्व के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर वर्तमान में उपलब्ध हुंडई क्रेटा की तरफ जाना चाहिए। जिसकी शुरुआत हम सबसे पहले कीमत से करने वाले हैं। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta
Tata Curvv vs Hyundai Creta

Tata Curvv VS Hyundai Creta Prcie in India 

टाटा कर्व की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10.50 लाख रुपए से 17 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है। जबकि हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। कीमत में शायद टाटा कर्व ज्यादा किफायती और सस्ती होने वाली है। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta Dimensions 

टाटा कर्व मे आपको 4360mm की लंबाई, 1810mm की चौड़ाई, 1630mm की ऊंचाई और 2560mm का व्हीलबेस मिलता है। हुंडई क्रेटा की लंबाई 4330mm, चौड़ाई 1790 mm और 2610mm का व्हीलबेस मिलता है। टाटा कर्व हुंडई क्रेटा के तुलना में ज्यादा लंबी है, लेकिन ऊंचाई में हुंडई क्रेटा ज्यादा बड़ी है। इसके अलावा टाटा कर्व में आपको हुंडई क्रेटा के तुलना में छोटा व्हीलबेस भी मिलता है। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta Engine Specifications 

नीचे निम्नलिखित तौर पर टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा के इंजन विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है। 

Tata’s SUV-Coupe Engine Options (Curvv)Specifications
1.2-litre Turbo Petrol TGDi– Power: 125 PS
– Torque: 225 Nm
– Transmission Options: 6-speed manual or
Tata Curvv vs Hyundai Creta Engine
Engine7-speed dual-clutch automatic
1.5-litre Diesel Engine (from Nexon)– Power: 115 PS
– Torque: 260 Nm
– Transmission Options: Manual and Automatic
Hyundai Creta Powertrain ChoicesSpecifications
1.5-litre Naturally Aspirated Petrol– Power: 115 PS
– Torque: 144 Nm
Tata Curvv vs Hyundai Creta Engine
Engine– Transmission Options: 6-speed MT, CVT
1.5-litre Turbo Petrol– Power: 160 PS
– Torque: 253 Nm
Engine
Engine– Transmission Options: 7-speed DCT
1.5-litre Diesel– Power: 116 PS
– Torque: 250 Nm
– Transmission Options: 6-speed MT, 6-speed AT
Engine

टाटा कर्व का पेट्रोल इंजन अन्य गाड़ियों के तुलना में साइज में छोटा होने वाला है। वहीं पर इसका टर्बो चार्ज इंजन विकल्प इस सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली इंजन होगी। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta Features list 

Features list Tata Curvv

टाटा कर्व में आपको 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है।

Tata Curvv vs Hyundai Creta
Tata Curvv Features

इसके अलावा कनेक्ट कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एलइडी लाइटिंग सेटअप, ऑटोमेटिक IRVM और ORVM, 18 इंच का ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स और बेहतरीन फीचर्स मिलते है|

Features list Hyundai Creta 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डीजल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी कि सुविधा मिलती है।

Tata Curvv vs Hyundai Creta
Hyundai creta Features

अन्य हाईलाइट में हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, एयर प्यूरीफायर, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएलएस, कनेक्टिंग एलइडी टेल लाइट, 18 इंच का ग्लासी ब्लैक एलॉय व्हील्स और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta Safety features

टाटा कर्व में सुरक्षा सुविधा के तौर पर लेवल दो ADAS तकनीकी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल हॉल एसिस्ट, हिल रीसेंट कंट्रोल, सिक्स एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta
tata curvv

वही हुंडई क्रेटा में भी सुरक्षा सुविधा के तौर पर लेवल दो ADAS तकनीकी, सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है। 

Tata Curvv vs Hyundai Creta
Tata Curvv

सब्र रखें बहुत जल्द होगी लॉन्च, New Hyundai Creta N Line launch Date से उठा पर्दा, जानें सभी जानकारी

Conclusion

अगर आप अभी एक नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके आगामी टाटा कर्व के लिए इंतजार करना चाहिए। कुछ हद तक टाटा कर्व का डिजाइन लैंबॉर्गिनी उरूस के सामान मिलता है, जिस कारण से इसके रोड उपस्थित हुंडई क्रेटा की तुलना में काफी ज्यादा अधिक होने वाली है। इसके अलावा भी टाटा कर्व को एक लग्जरी कार का मजा भी देने वाला है। हुंडई क्रेटा भी इस सेगमेंट के अंदर आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी है, आप इसकी तरफ भी जा सकते हैं। 

अगर मैं होता तो टाटा कर्व के लिए बस इंतजार करता। आप क्या इंतजार करेंगे या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Tata Nexon EV पर कंपनी ने दे दी लाखों का ऑफर, शोरुम के बाहर लेने को लगी लंबी कतारें, अभी बस इतनी कीमत पर