Tata Nexon EV पर कंपनी ने दे दी लाखों का ऑफर, शोरुम के बाहर लेने को लगी लंबी कतारें, अभी बस इतनी कीमत पर

Tata Nexon EV Offer: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक पर ऑफर का ऐलान कर दिया है। 2023 में अगली जेनरेशन टाटा नेक्शन इलैक्ट्रिक को भारतीय बाजार के अंदर पेश किया गया था, जो कि एक बेहतरीन डिजाइन अपडेट के साथ फीचर्स और पावर के साथ लैस है।

कंपनी इसकी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसके पुराने मॉडल के साथ इसके नए मॉडल पर भी भारी डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है, जिनके बारे में आगे जानकारी दी गई है। 

Tata Nexon EV Offer list 

कुल ऑफर 2.80 लाख रुपए 

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक के पुराने मॉडल प्राइम वेरिएंट पर आपको करीबन 2.30 लाख रुपए तक का ऑफर मिलने वाला है, जबकि इसके मैक्स वेरिएंट पर आपको केवल 2.80 लाख रुपए का ऑफर दिया जाने वाला है। 

पुरानी जेनरेशन टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक अधिकतम 437 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इन सबके अलावा भी आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ₹20000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है। 

हालांकि यह ऑफर केवल फरवरी 2024 तक ही मान्य रहने वाला है। 

Tata Nexon EV Facelift Offer list 

कुल ऑफर  1 लाख रुपए 

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक के लगभग हर वेरिएंट पर आपको काफी बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके बारे में आगे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

VariantDiscounts and Benefits
Fearless MRRs 50,000
Empowered + LRRs 50,000
Empowered MRRs 50,000
Fearless + MRRs 65,000
Fearless +S MRRs 65,000
Fearless + LRRs 65,000
Fearless LRRs 85,000
Fearless + S LRUp to Rs 1,00,000
Tata Nexon EV Facelift Offer list 

Tata Nexon facelift EV Price in India 

वर्तमान में टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में 14.74 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी की डीलरशिप पर जाकर भी कर सकते हैं। हाल ही में भारतीय बाजार में चल रही भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसके डार्क एडिशन को भी अनावरण किया गया है। यह वर्तमान में तीन वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ आने वाली एक बेहतरीन 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। 

Tata Nexon EV
features

Tata Nexon EV Features list 

सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा बेहतरीन कनेक्ट कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, सिंगल पेन सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बेहतरीन लेदर सीट दिया गया है। 

Tata Nexon EV Safety features 

Tata Nexon EV
safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक में सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। 

Tata Nexon EV Battery

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 30 किलो वाट छोटी बैटरी पैक जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 129 बीएचपी और 215 एनएम तक का पावर जेनरेट करती है। और यह इंजन विकल्प 325 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ 40.5 किलो वाट बड़ी बैट्री पैक जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 144 बीएचपी और 215 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करती है, और 465 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। 

Tata Nexon EV
Charging

Tata Nexon EV Charging Option 

चार्ज करने के लिए इसे कई बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Charging TypeCharge LevelCharging Time (Medium Range)Charging Time (Long Range)
15 A Portable Charger10-100 percent10.5 hours15 hours
7.2 kW AC Fast Charger10-100 percent4.3 hours6 hours
DC Fast Charger10-80 percent56 minutes56 minutes
charging option

Tata Nexon EV Rivals 

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Mahindra XUV400 EV के साथ होता है। हालाकि इसके अलावा MG ZS EV और Hyundai Kona Electric भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें:- Maruti Brezza खरीदना हुआ बच्चों का खेल, अब सिर्फ 5 लाख दे कर ले जाए घर ये दमदार एसयूवी

ये भी पढ़ें:- Hero splendor plus के EMI प्लान ने हिला दिया सबका सिस्टम, मात्र 2,515 रुपए की किस्त पर ले जाए घर, जल्दी करें

ये भी पढ़ें:- खुबशुर्ती की भंडार 2024 Bajaj Pulsar 125 को देखते ही चूम लेंगे आप, कम कीमत में टनाटन फीचर्स