Toyota Innova Crsyta GX plus variant हुई लॉन्च, सस्ती कीमत में अधीक फीचर्स और पॉवर 

Toyota Innova Crsyta GX plus Variant: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में अपनी एमपी में लाइन को अपडेट करने के लिए लगी हुई है। हाल ही में टोयोटा इनोवा हायक्रॉस को एक नया टॉप GX(O) वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भी एक नया मिड वेरिएंट GX plus में लॉन्च की है। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारतीय बाजार में एमपीवी लाइनअप की सबसे बेहतरीन और प्रीमियम 7 सीटर कार के रूप में जानी जाती है। 

Toyota Innova Crsyta GX plus variant price in India 

टोयोटा इनोवा क्रिस्ट जीएक्स प्लस 7 सीटर वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 21.39 लाख रुपए है, जबकि इसके 8 सीटर वेरिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये एक शोरूम दिल्ली है। नए जी एक्स प्लस वेरिएंट की कीमत डीजल वेरिएंट की तुलना में 1.45 लाख रुपए अधिक है। 

colours

टोयोटा जीएस प्लस वेरिएंट में आपको पांच रंग विकल्प सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत गार्डन ब्रोंज मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मैटेलिक शामिल है। 

Features and Safety list 

Toyota Innova Crsyta GX plus variant
features

सुविधाओं में इसे ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) के साथ बेहतरीन फैब्रिक सेट के साथ संचालित किया गया है। इसके अलावा इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरऔर ऑटोमेटिक AC कंट्रोल के साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है। 

वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे तीन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है। 

Engine

Toyota Innova Crsyta GX plus variant
engine

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस वेरिएंट को केवल 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ ही संचालित किया जाता है। यह इंजन विकल्प 150 बीएचपी और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसी के साथ इसमें आपको दो ड्राइविंग मोड इको और पावर मे पेश किया गया है। 

Rivals 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इनविक्टो के साथ मुख्य रूप में होता है।