Maruti को घायल करने आ गया Toyota Rumion Price 2024 ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखें प्राइस !

Toyota Rumion Price 2024 : Toyoto एक से बढ़कर एक गाड़ियों की लॉन्चिंग कर रहा है। इसी बिच टोयोटो ने अपनी सबसे किफायती तीन-पंक्ति ऑफरिंग, Rumion को लॉन्च किया है। टोयोटा की भारतीय लाइनअप में टोयोटा की यह चौथी लोग लाने वाली वाहन है। अब आगे हम Toyota Rumion Price 2024 की लुक, डिजाइन, फीचर्स , इंजन, माइलेज और इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण डिटेल्स को जानेंगे। 

Toyota Rumion Price 2024
Toyota Rumion Price 2024

Toyota Rumion Price 2024 and Seating Capacity

Toyota Rumion Price 2024 के प्राइस और सीटिंग कैपेसिटी के बारे में बात करे तो इस कार की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम पर 10.29 लाख रुपये से 13.68 लाख रुपये तक कीमत वाली Toyota Rumion है। यह कार 7-सीटर वाली है जिसमें सात पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं।

Toyota Rumion Features and Safety

Toyota Rumion की  फीचर्स के विषय में चर्चा करें तो इस Rumion में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसमें चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स पैसेंजर सुरक्षा के लिए दिए गए हैं।

Toyota Rumion Price 2024
Toyota Rumion Price 2024

Toyota Rumion Engine and Transmission

बात करें Toyota Rumion के इंजन और ट्रांसमिशन की तो इसमें आपको में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है, साथ में  6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। Rumion में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। Rumion के सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क शामिल है। 

Toyota Rumion Colours

Toyota Rumion के कलर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को  पांच मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया है जो स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर में है।

Toyota Rumion Mileage Figure

निचे टोयोटा रुमियन एमपीवी के माइलेज आंकड़ें देखें –

Petrol MT20.51 kmpl
Petrol AT20.11 kmpl
CNG26.11 kilometers per kilogram
Toyota Rumion Price 2024

Toyota Rumion Rivals

बात करें Toyota Rumion के Rivals की तो इसका मुकाबला Maruti Ertiga है।

Toyota Rumion Price 2024
Toyota Rumion Price 2024

Toyota Rumion Specifications

SpecificationsDetails
ModelToyota Rumion
PriceRs. 10.29 lakh to Rs. 13.68 lakh
ARAI Mileage20.11 km/litre
Engine Displacement1462 cc
Maximum Power101.64bhp@6000rpm
Seating Capacity7
Boot Space209 liters
Body TypeMUV
Fuel TypePetrol
Toyota Rumion Price 2024
Toyota Rumion Price 2024
Toyota Rumion Price 2024

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Post :