2024 TVS Apache RTR 160 का नया लुक देख Pulsar के उड़े होश, टनाटन फीचर्स और फाड़ू माइलेज के साथ ढा रही कहर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस मोटरकॉर्प भारतीय बाजार के लिए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को प्रदर्शित करते हैं। जिसमें इसकी सबसे पॉपुलर और बेहतरीन मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने हाल ही में अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह पहले के मुताबिक और अधिक फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ उपलब्ध है। आज हम इस पोस्ट में आपको न्यू आरटीआई 160 की फीचर्स और इसके अन्य जानकारी को डिटेल से बताने वाले हैं। 

2024 TVS Apache RTR 160 4V Design

2024 आरटीआई 160 में एक नया और आकर्षक डिजाइन लुक मिलता है जो पहले से ज्यादा सपोटी और आधुनिक लुक में काफी आक्रामक लगता है। न्यू आरटीआई 160 4V पूरी तरह से उन्नयन सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), गियर शिफ्ट इंडिकेटर और तीन राइड मोड (अर्बन, स्पोर्ट और रेन) के साथ एक नया हेडलैंप के साथ आता है। 

2024 TVS Apache RTR 160 4V
2024 TVS Apache RTR 160 4V

2024 TVS Apache RTR 160 4V Features

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V में पूरी तरह से फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़ा गया है। इसमें अब आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलते हैं।

2024 TVS Apache RTR 160 4V Price 

आरटीआई 160 4V को भारती बाजार में कुल 5 वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,47,148 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,61,066 रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली की है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 144 किलोग्राम है। और इसके साथ 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। आरटीआई 160 4V के साथ 40 से 45 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज भी मिलता है। 

2024 TVS Apache RTR 160 4V
2024 TVS Apache RTR 160 4V

2024 TVS Apache RTR 160 4V Engine

आरटीआई 160 4V के इंजन की बात करें तो इसमें 159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,250 आरपीएम पर 17.1bhp की शक्ति और 7,250 आरपीएम पर 14.73nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आरटीआई 160 4V की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

2024 TVS Apache RTR 160 4V Suspensions and brakes

इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग के कार्य करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप से इस मोटरसाइकिल को नियंत्रित किया गया है। जबकि इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए डुएल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

2024 TVS Apache RTR 160 4V Rival

आरटीआई 160 4V का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस 160 और हीरो एक्सट्रीम 160 से होता है।

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years