KTM को उठा पटक करने आई TVS Aparche RTR 160 इसकी खूबी से आप हैरान रह जाओगे, जाने शानदार मोड्स

TVS Aparche RTR 160 : भारतीय बाजार में टीवीएस की एक मोटरसाइकिल बहुत प्रसिद्ध हो रही है जिसका नाम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160. यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और इसमें को नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाते हैं जिनका फायदा आप डेली बेसिस पर उठा सकते हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में आती है. और इसमें 159 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है. आगे टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की ओर सभी जानकारी दी गई है

TVS Aparche RTR 160 Feature

TVS Aparche RTR 160
TVS Aparche RTR 160

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर इस्तेमाल किए गए हैं, देख तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट सिस्टम,एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन सिस्टम, जैसी सुविधा इसमें दी जाती है और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे इलेक्ट्रिक फीचर भी दिए जाते हैं

TVS Aparche RTR 160 Engine

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 159 सीसी का फोर स्ट्रोक का SI लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग इसमें किया गया है. इसी के साथ ही यह इंजन तीन बेहतरीन मोड्स भी देता है, रेन मोड, अर्बन मोड, और स्पोर्ट मोड जैसी सुविधा इसमें दी जाती है. इंजन की मैक्स पावर की बात करें तो 13Nm के साथ में यह है 7000 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है

TVS Aparche RTR 160 Price and varient

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के कीमत की बात करें तो यह तीन वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है, जिसके पहले वेरिएंट की कीमत  1,42,255 हजार रुपए है दूसरे वेरिएंट की कीमत हजार 1,46,105 रुपए है तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,49,734 हजार रुपए है. 

TVS Aparche RTR 160 Suspension and brakes

टीवीएस अपाचे आरटीआर के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, और पीछे की ओर मनो ट्यूब इनवर्टेड गैस फील्ड सस्पेंशन के साथ इस बाइक को जोड़ा गया है वहीं इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर सिंगल चैनल एब्स के साथ में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है

इस पोस्ट को भी पढ़े : Yamaha R15S ने दिया KTM को झटका, अपने खचाखच फीचर से, जाने सारी जानकरी