TVS Radeon बाइक देती है 73 Km का कंटाप माइलेज, अब पेट्रोल की टेंशन ख़तम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Radeon Mileage : भारतीय बाजार की एक और शानदार बाइक जिसका नाम टीवीएस रेडियन है, बाइक भारतीय बाजार में अपने शानदार कलरों के और माइलेज की वजह से बहुत प्रसिद्ध है. इसी के साथ यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और साथ अलग-अलग रंगों के साथ में आती है.जिसमे की सारे के सारे बहुत अट्रैक्टिव कलर है. इसको शानदार बनाने में बहुत मदद करते हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में 109 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है. अगर आप कोई कम कीमत में आने वाली और बेहतरीन और अच्छी लुक में दिखने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है

TVS Radeon Price and Varient

TVS Radeon
TVS Radeon

टीवीएस Radeon की कीमत की बात करें तो यह तीन वेरिएंट के साथ में भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत हजार 75,325 रुपए है दूसरे वेरिएंट की कीमत 91,022 हजार रुपए है तीसरे वेरिएंट की कीमत 95,418 हजार रुपए है. इसी के साथी इस बाइक का मेहरून और ब्लू कलर बहुत ज्यादा बिकता है

TVS Radeon Feature

टीवीएस Radeon के फीचर में देखें तो कंपनी द्वारा इसमें ठीक-ठाक फीचर दिए जाते हैं, इस बाइक में कनेक्टिविटी के लिए कम फीचर दिए जाते हैं, जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ए क्लॉक, कैरी हुक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, इस बाइक इलेक्ट्रिक फीचर में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप बल्ब, एक शानदार सीट, जैसी सुविधा इस टीवीएस रेडियन में दी जाती है. वहीं इसके कीमत के हिसाब से यह एक बहुत बेहतरीन गाड़ी है

TVS Radeon Engine

टीवीएस Radeon के इंजन की बात करें तो इसमें 109 सीसी का सिलेंडर फोर स्ट्रोक का इंजन इसमें दिया जाता है जो कि इस बाइक के लिए एक बहुत अच्छा इंजन है. यह इंजन 8.7 एमएम की टॉर्क के साथ 9.19 Ps टी मैक्स पावर को प्रोड्यूस करके देता है. वही इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जो की इसको 73 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता रखता है

TVS Radeon Suspension

इस रेडॉन के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक आयल डैम्प सस्पेंशन दिया जाता है, एक और फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया जाता है. वही बात करें इसके ब्रेक की तो इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है.  

इस पोस्ट को भी पढ़े :प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल 

Nikhil