आ गया माइलेज का बाप TVS Raider 125 देता है 71Km का जबरदस्त माइलेज, जाने इसकी कीमत और फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Raider 125 Mileage : बाजार की एक और शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम टीवीएस राइडर 125 है. मोटरसाइकिल 125cc के सेगमेंट के साथ में आती है, और एक शानदार परफॉर्मेंस निकाल करके देता है. ठीक है साथी यह बाइक में चार वेरिएंट और 11 बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जो की इसको शानदार बनाने में मदद करते हैं. यह बाइक को अगर आप खरीदते हैं तो आपकी बहुत सारे फायदे क्योंकि यह गाड़ी 57 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर देती है जो की बहुत अच्छा माइलेज है. आगे इस टीवीएस राइडर 125 की ओर सभी जानकारी दी गई है.

TVS Raider 125 Feature

TVS Raider 125
TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टीएफटी डिस्पले, वॉइस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्म सिंगल लैंप , सिंगल टाइप बेहतरीन सीट जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है जो की राइटिंग को एक शानदार बनाने में मदद करती है.

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस राइडर 125 के पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी का और एयर ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है. इसी के साथ ही इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं, वहीं इस इंजन की पावर की बात करें तो 11.2 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क के साथ 11.38 PS की मैक्स पावर को यह इंजन प्रोड्यूस करता है. वही बात करें इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि लगभग इसको 71 किलोमीटर का माइलेज निकाल करके देने की क्षमता रखता है. 

TVS Raider 125 Price

TVS Raider 125
TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 की कीमत की बात करें तो बाइक में 11 बेहतरीन कलर ऑप्शन और चार वेरिएंट मिलते हैं इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,10,761 हजार रुपए है दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,12,740 हजार रुपए है, तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,16,147 हजार रुपए है और चौथे वेरिएंट की कीमत 1,19,940 हजार रुपए है.  वहीं इसके कलर की बात करें तो इसका मैं नया कलर पर्पल बहुत मार्केट में प्रसिद्ध है और लोग इसको खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. इस कलर से यह एक यूनिक लुक में दिखाई देती है.

TVS Raider 125 Suspension

इस राइटर 125 के ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जाता है पीछे के पहिए पर फाइव स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉप सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है, ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे के पहिये  पर डिस्प्ले और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.

इस पोस्ट को भी पड़े :Maruti से लेने पंगा आ गई Toyota Rumion G कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ फैमिली कार 

Nikhil