TVS Raider 125 के नए EMI प्लान ने मार्किट में मचाई धूम, मात्र 3000 में लाये घर

TVS Raider 125 EMI Plan : भारतीय मार्केट में टीवीएस अपनी आपको बेहतरीन बनाने के लिए संघर्ष करता रहता है, और अपनी गाड़ियों में बेहतरीन बदलाव करता रहता है. टीवीएस राइडर 125 फीचर के मामले में और लुक के मामले में एक लाजवाब बाइक है, यह बाइक 125 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 11 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. अगर आप एक बेहतरीन बाइक और वह भी कम कीमत में ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है. आगे इसकी कम किस्तों की जानकारी दी गई है

TVS Raider 125

TVS Raider 125 Price and variant

टीवीएस राइडर 125 एक बहुत धाकड़ बाइक है, औरइसके कीमत की बात करें तो यह है चार वेरिएंट के साथ में आती है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 1,11,393 हजार रुपए इसकी कीमत है. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,12,492 रुपया हैं. इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,19,691 हजार रुपया हैं. टीवीएस की तरफ से आने वाली यह एक बहुत बेहतरीन बाइक है इस बाइक को ज्यादातर इसके माइलेज के लिए भी जाना जाता है.

TVS Raider 125 Feature list

अगर इस बाइक के फीचर में देखा जाए तो टीवीएस कंपनी ने इसमें बेहद से फीचर दिए हैं जैसे डिजिटलस्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर ,समय देखने के लिए क्लॉक, रीडिंगमोड्स, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल अलर्ट सिस्टम इसी के साथ ही इसके और फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.

TVS Raider 125

TVS Raider 125 Engine specification

टीवीएस राइडर को पावर देने के लिए इसमें टीवीएस कंपनी द्वारा 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है. यह इंजन 11 एमएम की टॉर्क के साथ में 11.38 Ps की पावर को जनरेट करके देता है. वही इस बाइक में 10 लीटर की टंकी दी जाती हैऔर यह मोटरसाइकिल हाईवे में लगभग 71 किलोमीटर का माइलेज दे देती है.  

TVS Raider 125 EMI plan

अगर इस धाकड़ बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर खरीद सकते हैं जिसमें 11000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 9% ब्याज दर के साथ 3,162 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर इस धाकड़ को अपने घर ले जा सकते हैं, और 71 किलोमीटर का माइलेज का आनंद उठा सकते हैं. 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी 

Nikhil