टीवीएस राइडर 125 कंप्यूटर सेगमेंट की सबसे शानदार स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल है जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी शानदार माइलेज मिलता है। कंपनी इसे हाल ही में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर पेश किया है। जिससे अब इसकी माइलेज और भी अधिक हो गई है साथ ही इसके फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं चलिए जानते हैं टीवीएस राइडर 125 के बारे में सारी जानकारी
TVS Raider 125 Price and Mileage
टीवीएस राइडर 125 एक माइलेजेबल बाइक होने के साथ-साथ यह एक स्पोर्टी लुक में मिलने वाली सबसे किफायती बाइक है। यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 11 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है टीवीएस राइडर 125 का कुल वजन 128 किलोग्राम है और उसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है वही यह आपको 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।
टीवीएस राइडर 125 के प्रीमियम फीचर्स
टीवीएस कंपनी राइडर 125 जैसे प्रीमियम कंप्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर इस सेगमेंट में हलचल मचा दी है यह इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर से भरपूर मोटरसाइकिल है। जिसमें बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ 5 इंच फुली डिजिटल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके साथ वॉइस एसिस्ट, टर्न बाय बाय नेविगेशन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट जिससे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इसके स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर और समय देखने के लिए घड़ी के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलती है इसके साथ आपको दो राइड मोड- सपोर्ट और रैन भी मिलता है।
टीवीएस राइडर 125 के डिजाइन
वही टीवीएस राइडर 125 के डिजाइन को देख तो इसके मधुमक्खी के विंग आकर की एलइडी हैडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमीनियम ग्रैब रेल और एक मस्कुलर ईंधन टैंक मिलता है, जो इसके लुक को चार चांद लगाती है। इसके हैंडलिंग के मामले में यह काफी शानदार है यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बेहतरीन बाइक है।
टीवीएस राइडर 125 के इंजन
TVS radar 125 इंजन की बात करें तो यह इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती है। यह 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूलर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500आरपीएम पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ कंपनी दावा करती है कि यह मोटरसाइकिल 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
Read More:- TVS ने किया बवाल, अब नए अवतार में मचाने धूम आ गई नई Apache RTR 160, हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर
Read More:- Yamaha की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक MT 15 बनी लोंडो की पहली पसंद, जबरदस्त पावर से उड़ा रहा सबका होश