Volkswagen Taigun GT Plus Sport ओर GT Line Variant भारत में हुई लॉन्च, Booking Open

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant: फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी टाइगर को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। 2024 फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी प्लस स्पॉट वेरिएंट और जीटी लाइन वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंटों में कई बाहरी कॉस्मेटिक परिवर्तन के साथ अब और अधिक स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

इन दोनों इन दोनों में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। आगे फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी प्लस सपोर्ट वेरिएंट और जीटी लाइन वेरिएंट के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant
Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant Exterior Changes 

फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी वेरिएंट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया स्मोक आउट हेडलाइट, आगे पीछे अंदर बॉडी डिफ्यूजर के लिए डार्क फिनिश और ब्लैक आउट 17 इंच का एलॉय व्हील्स मिलता है। इसके अलावा जीटी प्लस सपोर्ट वेरिएंट में सामने की तरफ फ्रंट ग्रिल के साथ साइड फेंडर और बूट लीड पर लाल जीटी बैच दिया गया है। इसमें लाल रंग के ब्लैक कैलीपर्स के अतिरिक्त जीटी लाइन वेरिएंट में फेंडर और टेल गेट पर जीटी लाइन की बैच दी गई है। इसके अलावा इन सब में और कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। 

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant
Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant

Cabin 

अंदर की तरफ केबिन में जीटी लाइन और GT प्लस वेरिएंट दोनों को ही एक समान ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ संचालित किया गया है। अंदर की तरफ लेदर उपहॉलस्टरी सीट के साथ रेट रेड एंबिएंट लाइटिंग मिलता है। इसके अलावा डैशबोर्ड पर लाल हाइलाइट्स के साथ सीटों में लाल रंग की सिलाई का प्रयोग और स्टीयरिंग व्हील पर लाल रंग का प्रयोग और मैटेलिक पैदल दिया गया है। 

इसमें खास तौर पर 1.5 लीटर TSI जीटी प्लस सपोर्ट वेरिएंट में सीटों पर लाल रंग की सिलाई के साथ बैक्रेस्ट पर GT लाइन की बैचिंग दी गई है, इसके अलावा 1.0 लीटर TSI जीटी लाइन वेरिएंट में सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर ग्रे क्रिस्टल की सिलाई की गई है। 

Features and Safety 

सुविधाओं में इन दोनों वेरिएंटों को वर्तमान सुविधाओं के साथी संचालित किया जाता है, इसमें कोई भी अतिरिक्त फीचर्स की पेशकश नहीं किया गया है। 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयरलैस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant
Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant

अन्य हाईलाइट में से आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल इस ओं क्लाइमेट कंट्रोल, और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। फुली लोडेड डायनेमिक लाइन वेरिएंट में हवादार सीटों के साथ अब पेश कर दिया गया है। 

वहीं सुरक्षा सुविधा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा दिया गया है। 

Engine Specifications

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant
Volkswagen Taigun GT Plus Sport Variant and GT Line Variant

बोनट के नीचे इन दोनों वेरिएंट में दी जाने वाली इंजन विकल्प के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

VariantEnginePowerTorqueTransmission
GT Line Sport1-litre turbo-petrol115 PS178 Nm6-speed MT / 6-speed AT
GT Plus Sport1.5-litre turbo-petrol150 PS250 Nm6-speed MT / 7-speed DCT
engine

Price And Rivals 

फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत वर्तमान में 11.70 लाख रुपए से 20 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अनावरण की गई नए वेरिएंटों की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाने की उम्मीद है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुक कर सकते है|

लांच होने के बाद यह नए मॉडल भारतीय बाजार में खास तौर पर हुंडई क्रेटा N line और Kia seltos GTX वेरिएंट से मुकाबला करने वाली है।