Bajaj Pulsar N160 को खरीदना हुआ आसान, केवल 3,589 रुपए की आसान कीमत पर इसे बनाएं अपना
बजाज पल्सर की तरफ से भारतीय बाजार में एक से एक बेहतरीन और पावरफुल बाइक की लांचिंग की गई है।
बजाज मोटर्स भारतीय बाजार में सस्ती कीमत पर बेहतरीन और दमदार गाड़ियों के निर्माणकर्ता के रूप में जानी जाती है।
और इसी में से एक नाम बजाज पल्सर एनएस 160 का भी है जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपए से 1.67 लाख रुपए ऑन रोड है।
बजाज पल्सर एनएस 160 को भारतीय बाजार में एक नई अपडेट के साथ पेश किया गया है।
इस अपडेट में इसे नया USD डाउन फ्रंट फ्रॉक सामने की तरफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ABS की भी सुविधा दी गई है।
आप बजाज पल्सर एनएस 160 को केवल 50,700 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आप इसे 3,589 का किस्त हर महीने देना होगा।
आपको यह अगले 3 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ देना होगा। हालन का ध्यान रखें यह आपके डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है।
बजाज पल्सर को 164.82 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो की 15.7 Bhp और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
बजाज पल्सर में आपको 51.6 Kmpl के माइलेज के साथ 14 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी और इसका टॉप स्पीड 120 Kmph का है।