Kia EV9 GT Line AWD को 3 अक्टूबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।
Kia EV9 GT Line AWD के साथ kia की नई जेनरेशन कार्निवल को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
Kia EV9 GT Line AWD ऑल व्हील ड्राइव भारत की पहली एक 7 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है।
यह फुली लोडेड हाईटेक फीचर्स के साथ AWD मॉडल के साथ भारतीय बाजार में लांच होने वाली है।
Kia EV9 GT Line AWD को 99.9 किलोवाट बैट्री पैक के साथ पेश किया गया है, जो कि लगभग 455 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
यह मात्र 5.3 सेकंड में 0 से 100 से किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को पकड़ लेती है, जबकी इसका टॉप स्पीड 200 Kmph का है।
यह 350 किलोवाट चार्ज के साथ आता है जो की 10 से 80% चार्ज करने में मात्र 24 मिनट का समय लगता है।
इसे 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। इसमें कई हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं।
Kia EV9 GT Line AWD की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 99 लाख रुपए से 1.02 करोड़ होने की उम्मीद है।
लॉन्च से पहले ही Hyundai Alcazar Facelift के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इतने लग्जरी फीचर्स के साथ
Learn more