Mahindra ने भारतीय बाजार में अपनी नई edition Thar को लॉन्च कर दिया है।

Mahindra Thar Earth Edition की कीमत 14.50 लाख रुपए से 17.60 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। 

Mahindra Thar Earth Edition की कीमत नॉर्मल संस्करण की कीमत से 40,000 रुपए अधीक है। 

Thar Earth Edition नॉर्मल थार की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आता हैं। 

इसमें नया भूरे रंग विकल्प के साथ नई ग्राफिक और रेयर केंद्र और दरवाजों पर डीटेल्स, नया सिल्वर एलॉय व्हील्स मिलता है

केबिन में भी हमें नया डिजाइन किया गया ब्लैक और हल्के बेंज रंग के साथ कई स्थानों पर बेंज का प्रयोग भी देखने को मिलता है

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को केवल फोर बाई फोर वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया गया है

इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है। 

इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है।