1.31 करोड़ की कीमत में बिकी Mahindra की New Thar Roxx, यह है स्पेशल, देख लोगों के उड़े होश
महिंद्रा ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी नई पांच डोर महिंद्रा थार रॉक्स को लॉन्च किया है।
पांच डोर महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत भारतीय बाजार में 12.99 लाख रुपए से शुरू होकर 20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। RWD के लिए
महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट को 15 सितंबर से 16 सितंबर तक नीलामी के लिए रखी गई थी। जिसमें ‘VIN 0001’ सीरियल नंबर के लिए 1.31 करोड रुपए दिए गए हैं।
इस नीलामी से जुटाए गई धनराशि विजेता की पसंद के आधार पर इसे गैर लाभकारी संगठन के लिए दान दिया जाएगा।
इसी तरह से तीन डोर महिंद्रा थार का भी जब लॉन्च किया गया था, तब उसकी भी 1.11 करोड रुपए की बोली लगाई गई थी।
उसमें उसकी बोली गई कीमत को कोविड-19 रहता संगठन में दान दे दिया गया था। तीन डोर थार की बोली नई दिल्ली निवासी आकाश मिंडा ने जीता था।
महिंद्रा थार रॉक्स के इस स्पेशल नंबर वाली गाड़ी में एक और खास बात है, इसमें आनंद महिंद्रा जी का हस्ताक्षर किया गया है।
महिंद्रा थार रॉक्स में आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ फेस किया जाता है।
Maruti Wagon R Waltz Edition के साथ हुई लॉन्च, अब नए फीचर्स के साथ गजब का माइलेज
Learn more