MG Motors की तरफ से MG Windsor EV को लॉन्च किया गया है। यह एक सस्ती इलैक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है।

MG Windsor EV की कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

MG Windsor EV को कूल चार रंग विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है। यह एमजी मोटर्स की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है। 

इसमें बाहर की तरफ 18 इंच क्रोम एलॉय व्हील्स के साथ सिग्नेचर कॉल और हेडलैंप से डिजाइन तत्व देखने को मिलते हैं। 

केबिन के अंदर आपको एक बड़ी 15.6 इंच का टच स्क्रीन ऑफर किया गया है, इसके साथ ही इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ काफी सारे हाईटेक फीचर्स की दिए गए हैं। 

एमजी मोटर्स अपने हाईटेक फीचर्स और प्रीमियम केबिन के लिए जान जाती है। और यह सारी सुविधाएं MG विंडेसर में उपलब्ध है। 

एमजी विंडोसर को 38 किलोवाट बैट्री पैक के साथ पेश किया गया है जो कि लगभग 331 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। 

यह बैट्री पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 134 Bhp और 200 nm का टॉर्क जनरेट करती है। 

इस कुल चार ड्राइविंग मोड के साथ संचालित किया गया है, जिसमें की Eco, Eco+,Normal ओर Sport शामिल हैं।