Royal Enfield Hunter 350, रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली सबसे शानदार बाइक में से एक हैं।

Royal Enfield Hunter 350 वर्तमान में 350सीसी सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक पसंद की जानें वाली बाइक में एक हैं। 

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 1.75 लाख रुपए एक्स शोरूम से 2.02 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

Royal Enfield Hunter 350 को 3 वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है। 

इसमें 349.34सीसी सेगमेंट के अंदर आने वाली सबसे बेहतरीन बाइक है। यह 20.2 Bhp ओर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। 

Royal Enfield Hunter 350 का कुल वजन 181kg ओर इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। 

Hunter 350 की टॉप स्पीड 130 Kmph की हैं। इसमें 36 kmpl का माइलेज मिलता हैं। 

Hunter 350 में सिंगल चैनल ABS ओर आगे ओर पीछे की तरफ Disc/Drum break मिलता हैं। 

इसका मुकाबला Honda CB350RS ओर Jawa 42 ओर TVS Ronin के साथ होता है। 

माइलेज का बादशाह Honda की इस गाड़ी ने किया कमाल, शानदार पॉवर के साथ हाईटेक फीचर्स