Royal Enfield जो की एक भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है, उन्होंने अपनी बाइक को जापान में लॉन्च किया है।
Royal Enfield Bullet 350 को अब जापान की बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, बुलेट 350 भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की एक बेहतरीन बाइक है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत जापान में 3.83 लाख रुपए से शुरू होने वाली है।
जापानी बाजार में लॉन्च की गई बुलेट 350 भारतीय बाजार में बिक्री पर उपलब्ध बुलेट 350 से काफी समानताएं रखती है।
जापानी बुलेट 350 नई क्लासिक 350 जैसी होने वाली है, इसमें अलग हेंडलबार, सिंगल पीस सेट, बॉक्सर रेयर फेंडर और रंग विकल्प शामिल है।
जापानी बुलेट 350 में चेसिस, इंजन, फीचर्स और बॉडी पैनल सहित मोटरसाइकिल के बाकी हिस्से क्लासिक 350 के समान होने वाला है।
यह 349 सीसी एयर/ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के द्वारा संचालित किया जाने वाला है जो की पांच स्पीड गियर बॉक्स से लैस होगा।
यह इंजन 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसका टॉप स्पीड 119 किलोमीटर प्रति घंटे का है
जापान में बुलेट 350 का मुकाबला jawa 350, Benelli Imperial 400, Yezdi Roadster ओर Harley Davidson X440 के साथ होता है।
Holi Offer Royal Enfield Classic 350 अब खरीदना का सपना होगा साकार Best Emi plan के साथ
Learn more