Skoda Slavia Monte Carlo Edition को लॉन्च कर दिया गया है। Skoda एक प्रिमियम सेडान हैं।
Skoda ने Slavia को Monte Carlo Edition के अंदर लॉन्च किया गया है। इसकी क़ीमत 15.79 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।
New Slavia Monte Carlo Edition को Blacked Out Grille ORVM, Roof, Window Garnish, Fog Lamp दिया गया है।
Skoda Slavia के फेंडर्स पर Monte Carlo Edition की बैचिंग, डार्क एलईडी टेललैंप्स, ओर 16 इंच एलॉय व्हील दिया गया है।
Features में 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्युमिनियम पेडल्स, आगे की तरफ हवादार सीट मिलता है।
Skoda Slavia Monte Carlo Edition को 6 एयरबैग स्टैंडड फीचर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ओर कई सुविधा दी गई है।
Skoda Slavia Monte Carlo Edition को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 114 bhp ओर 178 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 148 Bhp ओर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
गियरबॉक्स में 6 स्पीड मैनुअल ओर 6 स्पीड ऑटोमैटिक, 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलता हैं।
Mahindra Thar Big Discount का हुआ खुलासा, कम कीमत में खरीदने का सही समय