Yamaha R15S ने दिया KTM को झटका, अपने खचाखच फीचर से, जाने सारी जानकरी 

Yamaha R15 feature : यामाहा अपने आप को बेहतर बनाने के लिए मार्केट में दिन प्रतिदिन अपनी गाड़ियों को बेहतरीन बनाने में लगी रहती है, उनमें से ही एक यामाहा की R15S अपने शानदार लुक की वजह से भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और यह बाइक भारतीय युवा द्वारा भी बहुत ज्यादा पसंद की जाती है, क्योंकि यह एक कातिल लुक औरबेहतरीन फीचर में आने वाली रेसिंग बाइक है जिसे 155 सीसी के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है. आगे इस शानदार बाइक की सभी जानकारी दी गई है.

Yamaha R15 REVIEW

Yamaha R15S Price

अगर आप यामाहा को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बाइक को खरीदने के लिए आपको लगभग 1,93,384 लाख रुपया देने होंगे और यह बाइक के साथ इसमें तीन बेहतरीन कलर भी मिलते हैं, जो की बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं

Yamaha R15S Feature list

इस बाइक को खरीदते समय इसके फीचर काबहुत ध्यान दे तो अच्छा रहेगा इसमें यामाहा कंपनी द्वारा बहुत से पीछे दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल,ट्री मी, टेकोमीटर, एक आरामदायक सीट, 6 स्पीड गियर, डिस्क ब्रेक इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट जैसे सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है,

Yamaha R15 FEATURE

Yamaha R15S Engine

यामाहा r15 को बेहतरीन बनाने के लिए और एकपावर देने के लिए इसमें 155 सीसी का और स्टॉक का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसको बहुत अच्छी खासी शक्ति प्रदान करता है. और इसमें 14 एमएम की टॉर्क 18 भाप की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है वह भी 1000 आरपीएम के साथ में और इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इसको लगभग 43 किलोमीटर तक का माइलेज हाईवे में निकाल करके देता है

Yamaha R15S EMI plan

यामाहा r15 के एमी प्लान की बात करें तो जो भी व्यक्ति यामाहा की बाइकनगर नहीं खरीद सकता उसके लिए कंपनी द्वारा EMI प्लान दिए गए हैं, इसमें ₹21000 की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 5,654 प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं और इस शानदार मोटरसाइकिल को अपना बना सकते हैं.  

Yamaha R15S Suspension 

वही इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की ओर  टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए जाते हैं और पीछे की तरफ मोनू क्रॉस सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, वही ब्रेकिंग में डुएल चैनल के साथ में डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा जाता है

इस पोस्ट को भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी 

इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS Raider 125 के नए EMI प्लान ने मार्किट में मचाई धूम, मात्र 3000 में लाये घर