प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zontes 350R Bike : भारतीय मार्केट में एक डैशिंग बाइक बहुत फेमस हो रही है जिसका नाम जॉनेट्स 350 आर है. यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. यह बाइक लुक के मामले में बहुत ज्यादा शानदार दिखाई देती है, इसलिए इस बाइक को भारतीय युवा द्वारा भी पसंद किया जा रहा है. इस बाइक में 350 सीसी के इंजन दिया जाता है, जो कि इसको बहुत अच्छी पावर देता है. इस बाइक को मजबूत बनाने में मदद भी करता है.आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

Zontes 350R Bike Feature List

Zontes 350R Bike
Zontes 350R Bike

जोंट्स 350 आर बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल कम इस्तेमाल किया गया है क्योंकि यह एक रेसिंग बाइक है जो की शानदार परफॉर्मेंस निकाल करके दे देती है, इसमें 5 इंच की टीएफटी डिस्पले,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,  डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे फीचर दिए जाते हैं.

Zontes 350R Bike Engine 

यह बाइक भारतीय बाजार में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में आती है वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 348 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूलिंग इंजन दिया जाता है, जो की की 38.52 PS शक्ति के साथ 9500 rpm आरपीएम की मैक्स पावर को जनरेट करके देता है. और इस इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की कंपनी द्वारा बताई गई है और इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है. 

Zontes 350R Bike Price 

जोंट्स 350 आर के कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ में आती है जिसके इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 3,20,811 लाख रुपए इसकी कीमत है. इसी के साथी इस बाइक में तीन कलर दिए जाते हैं, ब्लैक, सिल्वर, और ब्लू 

Zontes 350R Bike Suspension and Brakes

अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें आगे केपहिए पर कन्वर्टेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है और पीछे के पहिए पर मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है, वही इस बाइक के ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें चैनल सुविधा के साथ में डिस्क ब्रेक दोनों पहियों पर दिए जाते हैं. इस बाइक को अट्रैक्टिव लुक देने में इनका भी बहुत बड़ा हाथ है

इस पोस्ट को भी पढ़े : Royal Enfield Shotgun 650 के धांसू लुक और कंटाप फीचर ने हिला दिया KTM का सिस्टम, जाने डिटेल

Royal Enfield Classic 350 हुई लांच डैशिंग लुक और नए प्रीमियम फीचर के साथ, जाने डिटेल्सइस पोस्ट को भी पढ़े :

Nikhil